Drishyamindia

चंदौली एसपी पुलिस लाइन का किया निरीक्षण:बैरक और भोजनालय को किया चेक, पुलिसकर्मियों की फिटनेस परखा

Advertisement

चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेस, बैरक तथा विभिन्न शाखाओं का गहनता से निरीक्षण किया। एसपी खासकर साफ-सफाई रखने पर जोर दिया। इसके बाद पुलिस कर्मियों की फिटनेस को परखने के लिए दौड़ और परेड कराया। बताया कि अनुशासन और फिटनेस बनाए रखना पुलिस कर्मियों के लिए बहुत जरूरी हैं। क्योंकि ऐसा करके लोग अपने दायित्व का सही ढंग से निर्वहन कर सकते हैं। आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सबसे पहले पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एसपी ने पुलिस कर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड में दौड़ लगवाई। इसके बाद परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार निरीक्षण किया। एसपी ने पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर वाहन में लगे आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर चेक किया। कहा कि पीआरवी कर्मी अपने-अपने स्थान पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आमजनमानस की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहें। इसके बाद एसपी ने क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक, भोजनालय व परिवहन शाखा को चेक किया। वहीं शस्त्रागार प्रभारी को शस्त्रों की साफ-सफाई रखने व गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन में खामी मिली, तो संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। इस दौरान चकिया सीओ राजीव सिसोदिया, सीओ नामेन्द्र रावत, आरआई राम बेलास, सैयदराजा थानाध्यक्ष मुकेश तिवारी, अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा, सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े