Drishyamindia

राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन:कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम मेरठ ने जीता खिताब, सहारनपुर बनी उप विजेता

Advertisement

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब मेरठ ने अपने नाम किया। शुक्रवार को ग्रीनपार्क में फाइनल मैच मेरठ और सहारनपुर के बीच खेला गया। 8 विकेट से जीता मैच इसमें मेरठ ने सहारनपुर को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती। ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में सहारनपुर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बनाए। इसमें सार्थक सिंह ने 37, रितिक सोनकर ने 18 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में नमन, वरनित, शिवम ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 14वें ओवर में प्राप्त किया लक्ष्य जवाब में मेरठ ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 134 रन बनाकर मैच जीता। इस मैच में सत्यम ने नाबाद 96 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। वहीं, ईशु ने 27 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में सौरभ ने दो विकेट अपने नाम किए। श्रेष्ठ खेल के लिए सत्यम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि, बेस्ट बल्लेबाज सत्यम को और बेस्ट गेंदबाज नमन को चुना गया। वहीं, विजेता टीम को मुख्य अतिथि उपश्रमायुक्त यूपी शौम्या पाण्डेय, यूपीसीए के निदेशक रियासत अली, ग्रीनपार्क आरएसओ विजय कुमार, उपक्रीड़ाधिकारी अमित पाल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े