Drishyamindia

अयोध्या को एक और पेट्रोल पंप की सौगात:जिले में पेट्रोल पंपों की संख्या हुई 128, NH-27 पर खुला पीताम्बरा फिलिंग स्टेशन

Advertisement

अयोध्या को एक और पेट्रोल पंप की सौगात मिल गई है। इंडियन ऑयल ने लखनऊ गोरखपुर नेशनल हाईवे पर एक और फिलिंग स्टेशन खोला है। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी व पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया।
NH-27 पर त्रिमूर्ति होटल के सामने पीताम्बरा देवी लिंग स्टेशन धरमपुर कोटेसराय में यह पंप खुला। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया “राम नगरी में पर्यटकों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, पर्यटकों के लिए यहां सुविधाएं विकसित की जा रही है। पेट्रालिंग कंपनियां जिले में पेट्रोल पंप व अन्य सुविधाएं विकासित कर रही है। महापौर ने बताया “इसी के साथ जिले में इंडियन ऑयल की ओर से जिले में यह 73वां पंप खोला गया है, इसके अलावा भारत पेट्रोलियम की ओर से 56 पेट्रोल पंच जिले में संचालित हो रहे है। जिले में कुछ पेट्रोलपंपों की संख्या 128 पहुंच गई है।
पेट्रोल पंप के प्रबंधक रणवीर सिंह ने कहा “फिलिंग स्टेशन पर अभी पेट्रोल और डीजल उपभोक्ताओं की मिल रहे है, जल्द ही चार्जिंग स्टेशन के साथ सीएनजी की भी सुविधा लोगों को मिलेगी। पेट्रोल पंप के खुलने से 20 लोगों को रोजगार मिला है, जो दो शिप्ट में काम दिन राम में काम करेंगे।
इस अवसर पर अयोध्या नगर के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व व प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय,बीजेपी नेता इंद्रभान सिंह,वरिष्ठ पत्रकार त्रिमूर्ति होटल के प्रबंधक आर के सिंह,दिनेश सिंह,पेट्रोल पंप के प्रबंधन परिवार के कर्मवीर सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े