Drishyamindia

भागलपुर में घर में घुसकर की लूटपाट:12 बदमाश लाखों रुपए के सामान ले गए, पीड़ित के घर में एक साल पहले भी हुई थी वारदात

Advertisement

भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महाजन टोला में बुधवार दोपहर घर में दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को कुछ दबंगों ने अंजाम दिया है। मामले को लेकर मकान मालिक बंटी खान ने बताया कि दोपहर लगभग 12:00 बजे आलोक चौधरी, कुमुद चौधरी और इनके 10-12 अज्ञात सहयोगियों ने हथियार के बल पर घर का दरवाजा तोड़ा। घर में रखे लाखों रुपए का सामान लूट लिया। घर के सामान को बिखेर दिया। इसकी सूचना सुलतानगंज थाना को दी गई। थाने से कोई सहयोग नहीं मिला थाने से कोई भी सहयोग नहीं मिला है। हमने डायल-112 पर फोन कर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल-112 की टीम ने घटनास्थल की जांच की और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हो पाई है। मकान मालिक बंटी ने कहा कि घटना को अंजाम देने का मुख्य कारण जमीन विवाद है। जिसको लेकर 1 साल पहले भी हमारे घर में इस तरह से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसकी शिकायत हमने स्थानीय थाने में की थी, हालांकि अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। आज फिर से दबंगों ने मेरे घर में लूटपाट की है। उन लोगों का कहना है कि जमीन खाली कर दो वरना जान से मार देंगे। सिटी एसपी डॉ. के राम दास ने कहा कि थाना अध्यक्ष प्रिय रंजन से बात करते हैं। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। जो भी लोग शामिल हैं। सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े