सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में 16 दिसंबर से होने वाली एनईपी यूजी परीक्षा के एडमिट कार्ड गुरुवार से डाउनलोड होंगे। सुबह 10 बजे के बाद एडमिट कार्ड सीसीएसयू की वेबसाइट पर ऑनलाइन हाे जाएंगे। वहीं, 20 दिसंबर से होने वाली प्रोफेशनल कोर्सों की परीक्षाओं का कार्यक्रम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सीसीएसयू से संबद्ध मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, बागपत के कॉलेजों में 10 दिसंबर से ट्रेडिशनल कोर्सों की परीक्षा होनी है। 157 केंद्रों पर होने वाली यूजी एनईपी की परीक्षा में दो पालियों में एक लाख 70 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि अगर किसी स्टूडेंट को कोई परेशानी होती है तो वह सीसीएसयू की वेबसाइट पर जारी की गई ईमेल, हेल्पलाइन नंबर या कैंपस स्थित काउंटर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने 20 दिसंबर से जिन प्रोफेशनल कोर्सों की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है उनमें बीबीए, बीसीए, बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी, बीजेएमसी, एमजेएमसी, बीवॉक, एमपीएड सहित दूसरे यूजी-पीजी प्रोफेशनल कोर्स शामिल हैं।