Drishyamindia

इंदौर में विरोध के बीच दिलजीत दोसांझ का कंसर्ट:कहा-टिकटें ब्लैक हो रही तो मेरा क्या कसूर; आयोजन स्थल के पास डटे रहे बजरंग दल कार्यकर्ता

Advertisement

इंदौर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के विरोध के बीच रविवार शाम को पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ का लाइव कंसर्ट हुआ। दिनभर विरोध के बाद शाम को भी बजरंग दल के कार्यकर्ता आयोजन स्थल के पास डटे रहे। प्रशासन ने रात 10 बजे तक आयोजन की अनुमति दी थी। तय समय पर कार्यक्रम खत्म होने के बाद बजरंग दल ने विरोध खत्म किया और मांग पूरी करने के लिए प्रशासन का आभार जताया। बजरंग दल ने आरोप लगाया था कि इस आयोजन के जरिए शराबखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा है। आयोजन स्थल पर शराब और मांस के स्टॉल लगाए गए हैं। हालांकि दोपहर में इन्हें हटा लिया गया था। इधर, सिंगर दिलजीत सिंह ने मंच से कहा कि मेरी टिकटें ब्लैक हो रही हैं तो इसमें मेरा क्या कसूर है। बजरंग दल ने सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिया था धरना
इससे पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया था। उन्होंने कार्यक्रम रद्द करने की मांग की थी। उनका आरोप था कि खुले परिसर में शराबखोरी और मांस परोसने के लिए स्टॉल लगे हुए हैं। शराबखोरी को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। बजरंग दल के कार्यकर्ता दोपहर में फिर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने अंदर जाने की मांग की। हालांकि एडिशनल डीसीपी ने उन्हें रोक दिया था। बाद में उनके साथ आई लीगल टीम के मेंबर ने अंदर जाकर निरीक्षण किया। वहां से शराब कंपनियों और मांस आइटमों के स्टॉल हटा लिए थे। इंदौर के बाइपास स्थित C21 एस्टेट ग्राउंड पर दिलजीत का लाइव कंसर्ट का कार्यक्रम था। देखिए कंसर्ट की तस्वीरें दिलजीत ने कहा- मेरी टिकटें ब्लैक हो रही तो मेरा क्या कसूर
कंसर्ट खत्म होने के बाद दिलजीत दोसांझ ने X पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें कहा- मेरे खिलाफ चल रहा है कि मेरी टिकटें ब्लैक हो रही हैं। तो भाई मेरा कसूर थोड़ी है कि टिकटें ब्लैक हो रही हैं। अगर आप 10 रुपए की टिकट लेकर 100 रुपए में बेच दो तो उसमें कलाकार का क्या कसूर है। दिलजीत ने कहा- मुझे राहत इंदौरी जी का शेर याद आ गया। मेरे हुजरे में नहीं और कहीं पर रख दो
आसमाँ लाए हो ले आओ ज़मीं पर रख दो
अब कहां ढूंढने जाओगे हमारे कातिल
आप तो कत्ल का इल्जाम हमीं पर रख दो दिलजीत ने कहा- तो मीडिया वालों जितने इल्जाम मुझ पर लगाने हो लगा लो। मुझे बदनामी का डर नहीं है। जब से भारत में सिनेमा है, 10 का 20 तब से चल रहा है। पहले सिंगर पर्दे के पीछे गाते थे और एक्टर मुंह हिलाते थे। अब गाने वाले आगे आ गए हैं, बस इतनी बात हुई। उन्होंने कहा- मुसीबतें तो आएगी। हम अपना काम करते जाएंगे। पहले बाहर के कलाकारों की टिकटें ब्लैक होती थी, अब भारतीय कलाकारों की टिकटें ब्लैक हो रही है। इसी को तो कहते हैं वोकल फॉर लोकल है। पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक ने भी जताया था विरोध
पूर्व मंत्री उषा ठाकुर और भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने भी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों को अनुमति नहीं दी जाए। पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि हम मां देवी अहिल्या का 300 वां जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं, ऐसे में इस तरह के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाना चाहिए। हमारी संस्कृति के अनुरूप नहीं है। शराब पार्टी और नॉनवेज परोसना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। विधायक गोलू शुक्ला ने कहा- मंच के चारों ओर बीयर और मांसाहारी व्यंजनों के स्टाॅल
इससे पहले बजरंग दल के विभाग मंत्री यश बचानी ने कहा था कि मंच के चारों तरफ शराब और बीयर कंपनियों के बड़े-बड़े स्टॉल लगे थे। मांसाहारी व्यंजनों के स्टॉल लगे थे। खुले परिसर में बजरंग दल किसी भी मनोरंजन का विरोध नहीं करता है लेकिन शहर की संस्कृति से छेड़छाड़ को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। एडिशनल डीसीपी से कार्यकर्ताओं की बहस
विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार दोपहर को फिर दिलजीत के कंसर्ट स्थल पर अंदर जाने की कोशिश की। इस पर एडिशनल डीसीपी (जोन-2) अमरेंद्र सिंह ने उन्हें रोका। इसे लेकर दोनों में बहस हुई। इस दौरान बजरंग दल के साथ आए लीगल टीम के एडवोकेट अनिल नायडू, दिलीप सिंह पवार ने उन्हें नियमों की जानकारी दी और कहा कि हमें अंदर जाकर निरीक्षण करने दें। हंगामे के बाद बीयर कंपनियों के स्टॉल हटाए गए
इसके बाद इन लोगों के साथ एडवोकेट मनीष गड़कर, भावना साहू, राहुल राठौर भी अंदर गए और पूरी स्थिति जानी। निरीक्षण के बाद वे बाहर आए और कार्यकर्ताओं को बताया कि शराब कंपनियों और बीयर कंपनियों के लगे बड़े-बड़े स्टॉल हटा दिए गए है जबकि मांस से बने आइटमों के स्टाल फिलहाल तो नहीं हैं। इसके साथ ही निर्धारित लाउंज की भी बैरिकेडिंग कर दी गई है। बजरंग दल ने आयोजन स्थल के अंदर पांच-सात कार्यकर्ताओं को पूरे समय रहने की अनुमति देने की मांग की थी। इस पर एडिशनल डीसीपी ने उन्हें मना कर दिया। यह खबर भी पढ़ें… इंदौर में दिलजीत दोसांझ के शो से पहले हंगामा:बजरंग दल ने लगाया शराब और मांस परोसने का आरोप इंदौर में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत सिंह दोसांझ के लाइव कंसर्ट से पहले शनिवार रात को आयोजन स्थल पर हंगामा हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस प्रोग्राम का विरोध किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हो गई। भाजपा नेता बोले- माफी मांगे दिलजीत सिंह दोसांझ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े