Drishyamindia

नोएडा में बच्ची के साथ रेप मामले में आजीवन कारावास:2012 में घटना को दिया था अंजाम, बच्ची को मारकर जमीन में दबाने का किया था प्रयास

Advertisement

5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने और बाद में उसकी हत्या कर देने वाले आरोपी को जिला न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उस पर तीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। आरोपी द्वारा अगर जुर्माना नहीं भरा गया तो उसकी सजा छह महीने तक बढ़ा दी जाएगी। केस की सुनवाई न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश प्रियंका सिंह ने की। अक्टूबर 2012 में हुई थी घटना
मामले की सरकारी एडवोकेट शिल्पी भदौरिया ने बताया कि बच्ची के साथ रेप व हत्या की घटना 24 अक्टूबर 2012 को सेक्टर-39 थानाक्षेत्र में हुई थी। बच्ची मूल रूप से बदायूं की रहने वाली थी और परिवार संग थानाक्षेत्र स्थित एक गांव में किराये के मकान में रहती थी। पड़ोस में ही रहने वाला ट्रैक्टर चालक अमित का उसके घर पर आना-जाना था। वह पीड़िता को मेला घूमने की बात कह कर घटना वाले दिन अपने साथ ले गया था। उसने जंगल में ले जाकर बच्ची के साथ रेप किया और फिर उसको मौत के घाट उतार दिया था। वकीलों की दलील सुनकर सुनाई सजा
आरोपी का पक्ष रखते हुए उसके एडवोकेट चरण सिंह भाटी ने कहा कि आरोपी सामान्य परिवार का सदस्य है। उसके द्वारा की गई यह पहली आपराधिक घटना है। उसके घर में बूढ़े मां-बाप है,जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। 2012 से वह जेल में बंद है। इस पर एडवोकेट शिल्पा भदौरिया ने तर्क दिया कि आरोपी ने पांच साल बच्ची के साथ हैवानियत की है। उसने हत्या के साक्ष्य को भी छिपाने का प्रयास किया है। उसके द्वारा किए गए अपराध की प्रवृत्ति जघन्य है। ऐसे ही दोनों पक्षों के अधि वक्ताओं के बीच कई तर्क और वितर्क हुए। अंत में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। कई साल तक चली सुनवाई
केस की सुनवाई करीब 12 साल तक न्यायालय में चली। इस दौरान कुल 14 गवाह पेश हुए, जिसमें बच्ची के परिजनों के अलावा पुलिस अधिकारी और डॉक्टर भी शामिल है। 14 लोगों की गवाही के बाद न्यायालय ने अमित को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अमित मूल रूप से जेपी नगर के डिडौली थानाक्षेत्र के ढेलानगंला का रहने वाला है। इस मामले में सेक्टर-39 थाने की पुलिस, मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन इकाई ने गहन पैरवी की। इसी का परिणाम रहा कि आरोपी को आजीवन कारावास की सजा हुई। बच्ची के कपड़ों पर मिला था आरोपी का खून जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अमित बच्ची की हत्या करने के बाद उसके शव को मिट्टी के अंदर दबाना चाहता था, लेकिन तभी वहां कुछ लोग पहुंच गए थे और मामले का पर्दाफाश हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना के बाद से वर्तमान तक आरोपी जेल में ही बंद है। अब उसको आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। पुलिस ने घटनास्थल से पीड़ित बच्ची के कपड़े बरामद किए थे, जिनको जांच के लिए लैब में भेजा गया था ,उस पर जो खून मिला था वह आरोपी का पाया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े