महाकुंभ की तैयारियों के बीच 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन और पूजन करके महाकुंभ की औपचारिक शुरूआत के कार्यक्रम को देखते हुए इन दिनों तैयारियां तेज हो गई है। यही कारण है सीएम योगी आदित्यनाथ 15 दिनों में तीसरी बार प्रयागराज का दौरा करने गुरुवार को पहुंच रहे हैं। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के आगमन और होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा महाकुंभ की तैयारियों में पूरे किए जा चुके कार्यों को भी देखेंगे।
दिन में 12 बजे पहुंचेंगे सीएम
सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ 12 दिसंबर को दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। इसके बाद वह सेक्टर -1 मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे। यहां से वह किला घाट पर बने जेटी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे। जहां वह अक्षयवट, हनुमान मंदिर कारिडोर, सरस्वती कूप का निरीक्षण करेंगे। इन सभी परियोजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्घाटन करना है। इसके बाद सीएम परेड स्थित अस्थाई मेला कार्यालय जाएंगे, जहां जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करके उनके साथ बैठक करेंगे।
सलोरी ड्रेन का निरीक्षण करेंगे सीएम
महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में मेला प्रशासन और सरकार की तरफ से लोगों की जरूरतों को देखते हुए विशेष तैयारियां की जा रही है। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में साफ सफाई के लिए भी अलग से इंतजाम किए जा रहे हैं। मेला के दौरान निकलने वाली गंदगी की सफाई के लिए सलोरी में ड्रेन ट्यूब विधि से शोधन की व्यवस्था की गई है। गुरुवार को प्रयागराज पहुंच रहे सीएम योगी आदित्यनाथ उसका भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह सेक्टर-20 में स्थापित अखाड़ा सेक्टर, गंगा रीवर फ्रंट एवं छतनाग घाट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 03.05 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवान होंगे।