भास्कर न्यूज| पुरनहिया बागमती नदी में डूबने से दक्षिणी दोस्तिया गांव के वार्ड 12 निवासी कैलाश साह का 13 वर्षीय नाबालिग पुत्र कार्तिक कुमार लापता हो गया है। वह नदी के उत्तरी तरफ खेलने गया था। वहां से लौटने के क्रम में नाव असंतुलित होकर पलट गई। नाव पर सवार पांच लोगों में एक 13 वर्षीय कार्तिक कुमार लापता हो गया। बाकी अन्य साथी सुरक्षित निकलने में सफल रहे। घटनास्थल से एक बाइक बरामद की गई है। जिसका नंबर बीआर 55 डी 9896 बताया गया है। वही सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ नदी के किनारे इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह मौके पर दलबल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस बीच एसडीएम अविनाश कुणाल, ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत व बीडीओ बलवंत कुमार पांडे भी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटना की जांच की। वहीं लापता बालक की तलाश तेज करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि वह अपने परिजनों के साथ बाहर रहकर पढ़ाई करता था। वह गत छठ व्रत में घर आया था। पिता कैलाश साह ने बताया कि गांव के लड़कों के बहकावे में आकर वह नाव से नदी के उत्तरी भाग में चला गया था। वहां से लौटने के क्रम में असंतुलित होकर नाव पलटी मार दी। इससे वह पानी के बीच धार में गिरकर डूब गया। थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह ने बताया है कि लापता की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम को सूचना दे दी गई है। टीम के आने के बाद उसकी तलाश तेज होगी।