Drishyamindia

अस्थायी रिजर्वेशन और जनरल टिकट काउंटर बनाने की तैयारी शुरू

Advertisement

भास्कर न्यूज| सीतामढ़ी सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने को लेकर निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। मुख्य भवन को डिस्मेंटल कर कार्य शुरू करने से पहले अब परिसर के पूर्व खाली क्षेत्र में प्लेटफार्म से सटाकर मिट्‌टी भराई का कार्य अंतिम चरण में है। इसके बाद अब इसी स्थान पर निर्माण एजेंसी द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी जनरल बुकिंग काउंटर, रिजर्वेशन काउंटर व वेटिंग हॉल के निर्माण की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही उससे सटे हुए ही परिसर में पे एण्ड यूज शौचालय एवं नि:शुल्क महिला एवं पुरुष यात्रियों के लिए मूत्रालय की अलग से व्यवस्था करने की तैयारी है। इसके साथ ही स्टेशन के पश्चिमी छोड़ पर आरपीएफ बैरक से पूरब के क्षेत्र में स्थायी रूप से रेलवे पार्सल कार्यालय एवं कुली रूम के निर्माण के लिए निर्माण एजेंसी एसआईपीएल के द्वारा घेराबंदी की गई है। रेलवे स्टेशन परिसर के पूरब की तरफ बनाया जाएगा अस्थायी टिकट काउंटर मुख्य भवन को डिस्मेंटल कर आगे के निर्माण के लिए तैयारी तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए परिसर से सटे पूरब तरफ के खाली में प्लेटफार्म से सटाकर जीआरपीएफ बैरक से लेकर परिसर के प्रवेश द्वार तक मिट्‌टी भराई किया गया है। जो अंतिम चरण में है। इसके बाद इस क्षेत्र में ही अस्थायी रूप से जेनरल टिकट काउंटर, रिजर्वेशन काउंटर व वेटिंग हॉल बनाने की तैयारी है। यात्री सुविधा को लेकर इस क्षेत्र से यात्री आराम से प्लेटफार्म तक पहुंच सकेंगे तथा बाहर से परिसर में पहुंचने में भी सुविधा होगी। ^सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए निर्माण कार्य निर्धारित रूपरेखा के साथ जारी है। मुख्य संरचना के निर्माण से पहले अस्थायी आवश्यक कार्यालय बनाने की तैयारी की जा रही है। इसमें यात्रियों की सुविधा पर फोकस है। – पंकज कुमार, एजीएम, एसआईपीएल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े