Drishyamindia

गुरुकुल डिग्री कॉलेज के नाम छात्रों से मांगा रुपए

Advertisement

भास्कर न्यूज|सीतामढ़ी साइबर फ्रॉड मुख्यालय डुमरा स्थित गुरुकुल डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं को फर्जी फोन कर नामांकन के नाम पर रुपए मांग रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब कॉलेज की छात्रा श्वेता कुमारी, अंशु कुमारी, स्वाति कुमारी, शालू कुमारी, प्रीति कुमारी, अभिषेक आजाद आदि ने कॉलेज के प्राचार्य से शिकायत की। शिकायत के आलोक में प्राचार्या नूतन रमण ने एसपी को आवेदन देकर मामले की जांच करते हुए कार्रवाई करने की मांग की। कॉल कर प्राचार्य एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के नाम का प्रयोग कर साइबर फ्रॉड अलग-अलग मोबाइल नंबर एवं 6200594839 एवं 9546517938 व्हाट्सएप्प नंबर के जरिये राशि की मांग कर रहा था। बताया कि उक्त नंबर पर छात्र छात्राओं से डॉक्यूमेंट व नामांकन की राशि भेजने को दबाव दे रहा है। प्राचार्य ने कहा है कि कॉलेज से इस तरह किसी छात्र छात्रा से किसी तरह की कोई राशि नहीं मांगी जा रही है। उन्होंने छात्र छात्राओं को ग्रुप मैसेज देकर इस तरह के फ्रॉड से सतर्क रहने का सुझाव दिया है। कहा कि इस तरह की किसी भी तरह के मैसेज अथवा सूचना आने पर कॉलेज को तुरंत जानकारी दे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े