सिटी रिपोर्टर|शेखपुरा शेखपुरा-घाटकुसुम्भा मुख्य मार्ग पर डीहकुसुम्भा गांव के दो नंबर पूल के निकट गिट्टी से भरा ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया गया है। घायल चालक सदर थाना क्षेत्र के कारे गांव निवासी बिरजू चौधरी के पुत्र राजकिशोर कुमार बताया जाता है। घटना के संबंध में घायल राजकिशोर कुमार ने बताया कि वह कारे गांव स्थित पहाड़ से ट्रैक्टर ट्राली में गिट्टी लादकर घाटकुसुम्भा जा रहा था। जैसे हीं उसका ट्रैक्टर-ट्राली डीहकुसुम्भा गांव स्थित दो नंबर पूल के निकट पहुंचा तभी ट्रैक्टर ट्राली का हाइड्रोलिक उठने लगा। जिससे उसका ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। घटना की खबर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और घायल चालक को किसी तरह ट्रैक्टर से बाहर निकाला और गांव के एक निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना में ट्रैक्टर चालक को कमर और पैर में काफी चोट आई है। बताया जाता है कि चालक का बायां पैर पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं घटना की खबर सुनकर कोरमा थाना की 112 नंबर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात में जुट गई है।