Drishyamindia

आज बलिया आयेंगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक:चन्द्रशेखर कैंसर अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का करेंगे उद्घाटन

Advertisement

यूपी सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज बलिया आयेंगे। उप मुख्यमंत्री बलिया के इब्राहिम पट्टी स्थित चन्द्रशेखर कैंसर अस्पताल में डायलिसिस यूनिट तथा शिविर का उद्घाटन करेंगे। उप मुख्यमंत्री के मिनट टू मिनट का प्रोटोकाल आ गया है। उपमुख्यमंत्री राजकीय हेलिकॉप्टर से लामार्टीनियर कालेज ग्राउंड लखनऊ से 10.30 बजे उड़ान भरेंगे। 11.50 बजे उप मुख्यमंत्री का उड़न खटोला इब्राहिम पट्टी स्थित हेलीपैड पर लैंड करेगा। 11.55 बजे उप मुख्यमंत्री वीआईपी वाहन द्वारा कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे।12.00 बजे उपमुख्यमंत्री चन्द्रशेखर कैंसर अस्पताल के आईसीयू,आपरेशन थियेटर,ओपीडी काम्प्लेक्स आदि का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात डिप्टी सीएम नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट एवं चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करेंगे। उपमुख्यमंत्री अस्पताल में कन्या स्थानीय कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। डिप्टी सीएम 01.00 बजे डुमरी,मर्यादपुर जनपद मऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।2.45 बजे डिप्टी सीएम पहाड़ीपुर मऊ से प्रस्थान करेंगे। 3.05 बजे उपमुख्यमंत्री इब्राहिम पट्टी स्थित हेलीपैड पर पहुंचेगे। जहां से वे 3.10 बजे राजकीय हेलिकॉप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े