हरदोई में बुधवार की रात एसपी नीरज कुमार जादौन ने 14 पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं। इनमें दो चौकी प्रभारी के भी तबादले हुए हैं, साथ ही महिला थाना अध्यक्ष के निलंबित होने के बाद महिला उपनिरीक्षक हेमलता को कार्यवाहक महिला थाना प्रभारी बनाया गया है। बुधवार को हुई स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने 14 पुलिस कर्मियों के तबादला किया। जेल थाना चौकी प्रभारी मारकंडेय सिंह को पैरवी सेल का प्रभारी बना दिया गया। वहीं पैरवी सेल में तैनात विजय कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है। थाना कोतवाली देहात में तैनात महिला उप निरीक्षक हेमलता को महिला थाने का कार्यवाहक प्रभारी बनाया गया है। थाना एचटी में तैनात चंचल रानी को पुलिस लाइन भेजा गया है। उपनिरीक्षक अरविंद यादव को बघौली चौकी प्रभारी से गंज जलालाबाद चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह उप निरीक्षक अंगद सिंह को थाना बघौली से जेल चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक संजय राय को थाना बघौली भेजा गया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात गोपाल गोविंद तिवारी को थाना शाहबाद भेजा गया है। थाना पाली में तैनात कॉन्स्टेबल आदित्य पांडे को थाना शाहबाद, पैरवी सेल में तैनात कांस्टेबल बबलू कुमार को पुलिस लाइन, वाचक कार्यालय में तैनात महिला कांस्टेबल विनीता शाक्य को पुलिस लाइन, क्षेत्राधिकारी हरियावां कार्यालय में तैनात महिला कांस्टेबल कविता को पुलिस लाइन और अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात महिला कांस्टेबल कल्पना कुमारी को पुलिस लाइन भेजा गया है। इसके अलावा थाना एएचटी पर तैनात महिला कांस्टेबल स्वाति को भी पुलिस लाइन भेजा गया है।