Drishyamindia

पुष्पा 2 पर कमेंट कर फंसे अदिति राव के पति:मीका बोले- आप क्या करते हैं?; सिद्धार्थ ने फिल्म की सेक्सस को बताया था मार्केटिंग

Advertisement

एक्टर और एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के पति सिद्धार्थ ने हाल ही में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 को लेकर कमेंट किया। उन्होंने फिल्म की सफलता को पूरी तरह से मार्केटिंग बताया और कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है। वहीं, सिद्धार्थ के कमेंट पर अब पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आपके इस कमेंट से एक बात अच्छी हो गई कि लोग आपको थोड़ा बहुत जानने लगे है। यूट्यूबर मदन गौरी के पॉडकास्ट में सिद्धार्थ से हिंदी वर्जन में पुष्पा-2 की सक्सेस के बारे में पूछा गया। इस पर सिद्धार्थ ने इसे मार्केटिंग बताते हुए कहा, ‘हमारे देश में भीड़ जुटाना कोई बड़ी बात नहीं है। जैसे अगर किसी इलाके में चार जेसीबी मशीनें काम कर रही हों, तो लोग सिर्फ देखने के लिए जमा हो जाते हैं। उन्होंने (पुष्पा 2 टीम) बिहार में एक मैदान बुक किया और इवेंट रखा, लोग देखने के लिए आ गए। बस। भारत में भीड़ का मतलब यह नहीं कि वो काम अच्छा भी हो।’ सिद्धार्थ ने कहा, ‘भारत में हर राजनीतिक पार्टी बड़ी भीड़ जुटा सकती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे हर चुनाव जीत जाते हैं। मेरे समय में हम इन भीड़ों को बिरयानी और शराब की क्वार्टर कहते थे।’ वहीं, सिद्धार्थ के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। इस पर पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, ‘हैलो सिद्धार्थ भाई, आपके इस कमेंट से एक बात अच्छी हो गई है कि लोगों को थोड़ा बहुत आपका नाम पता चल गया है। सोचो अभी तक तो मुझे भी नहीं पता कि आप क्या करते हैं।’ 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी पुष्पा 2
बता दें, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। ओपनिंग डे पर फिल्म ने दुनियाभर में 294 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब, ‘पुष्पा 2’ दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े