Drishyamindia

सहरसा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन:यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे का निर्णय, मुजफ्फरपुर में होगा ठहराव

Advertisement

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गुरुवार को सहरसा से नई दिल्ली के बीच एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। सहरसा से खुलने वाली स्पेशल ट्रेन (04493) बरौनी, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज के रास्ते नई दिल्ली जाएगी। सहरसा से देर रात 2 बजे खुलने के बाद सुबह 7.25 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 19 बॉगी होगी। जिसमें प्रथम वातानुकूलित श्रेणी की एक, द्वितीय वातानुकूति श्रेणी की दो, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी की चार, इकॉनोमी श्रेणी की दो, शयनयान श्रेणी की छह और चार जेनरल बोगियां शामिल हैं। गाड़ी सं. 04493 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल सहरसा से 02.00 बजे खुलकर 03.13 बजे मानसी, 03.33 बजे खगड़िया, 04.08 बजे बेगुसराय, 04.45 बजे बरौनी, 05.38 बजे दलसिंहसराय, 06.25 बजे समस्तीपुर, 07.25 बजे मुजफ्फरपुर, 08.25 बजे हाजीपुर, 09.38 बजे पाटलिपुत्र, 10.03 बजे दानापुर, 10.35 बजे आरा, 11.28 बजे बक्सर एवं 13.20 बजे डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 03.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े