बेगूसराय एक्साइज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के छापेमारी कर झारखंड नंबर के एक ट्रक से करीब 15 लाख से अधिक कीमत का 150 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया खखगहै। छापेमारी के दौरान ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा, ट्रक के खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तस्करों ने झारखंड नंबर के ट्रक में तहखाना बनाकर शराब की खेप छुपा कर बेगूसराय लाया था। जिसे ने साल के जश्न के लिए स्टॉक किया जाना था। लेकिन उत्पाद थाना को सूचना मिल गई ट्रक से शराब की खेप बलिया थाना क्षेत्र के शाहपुर दियारा में लाई गई है। मौके से ट्रक ड्राइवर फरार इस सूचना के आधार पर उत्पाद थाना की पुलिस ने SHO राकेश प्रकाश के नेतृत्व में घेराबंदी कर शाहपुर में छापेमारी की गई तो पुलिस टीम को देखकर ड्राइवर ट्रक को लेकर भागने लगा। इसी दौरान ट्रक ड्राइवर ने एक पिकअप में ठोकर मार दिया। जिसमें ट्रक और पिकअप क्षतिग्रस्त हो गया। अपने को पुलिस से घिरता देखकर ट्रक ड्राइवर एवं खलासी भगाने लगा। लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से खलासी बलिया थाना क्षेत्र के मनसेरपुर गांव निवासी सुंदरम कुमार को पकड़ लिया गया। जबकि ड्राइवर भागने में सफल रहा। इसके बाद ट्रक को जप्त कर उत्पाद थाना बेगूसराय लाया गया। सरगना की पहचान कर रही पुलिस जहां ट्रक में बनाए गए गुप्त तहखाना को खोलकर रात में शराब का कार्टून उतारा गया तो 150 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई। फिलहाल एक्साइज विभाग की टीम पकड़े गए खलासी सुंदरम कुमार से पूछताछ कर सरगना के पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है। एक्साइज थानाध्यक्ष राकेश प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बलिया थाना क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप मंगाई गई है। इसके बाद छापेमारी कर शराब बरामद कर लिया है। भाग रहे खलासी को पकड़ लिया गया, लेकिन दो लोग फरार हो गए हैं। पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।