Drishyamindia

बांग्लादेश से नाबालिग बच्ची पहुंची भारत:बॉर्डर पर बीएसएफ ने पकड़ा, पुलिस कर रही पूछताछ, इस्कॉन से जुड़ा है परिवार

Advertisement

किशनगंज में बीएसएफ सेक्टर के बंगाल के चोपड़ा में एक बांग्लादेशी नाबालिग युवती को जवानों ने गिरफ्तार किया है। युवती बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर रही थी। मालूम हो कि बांग्लादेश में नई सरकार के गठन के बाद से ही हिंदुओं पर लगातार अत्याचार जारी है। बांग्लादेश में रहने वाले माइनॉरिटी के लोग भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। इस क्रम में बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर रही एक नाबालिग युवती को बीएसएफ के जवानों ने बंगाल के उतरी दिनाजपुर के चौपड़ा ब्लॉक के फतेपुर बीओपी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जवानों ने नाबालिग को चोपड़ा थाने की पुलिस को सौंप दिया। नाबालिग ने बताया कि वह बांग्लादेश के पंचागढ़ जिले की रहने वाली है। नाबालिग का पूरा परिवार इस्कॉन से जुड़ा हुआ है। बच्ची काफी डरी और सहमी सी थी। नाबालिग ने बताया कि वह जलपाईगुड़ी के बेलाकोबा में एक रिश्तेदार के घर जाने वाली थी। वहीं भारत में रह रहे नाबालिग के नाना को जब पुलिस ने बुलाकर पूछताछ किया तो नाना ने बताया कि बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े परिवारों को उपद्रवी लगातार धमकी दे रहे थे। इसके बाद नाबालिग को कोई रास्ता नहीं मिला तो भारत आ गई। नाना ने बताया कि बच्ची के माता-पिता बीमार है। उनका पूरा परिवार इस्कॉन से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस जिला बाल कल्याण संघ की मदद से उसे घर भेजने की व्यवस्था कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े