Drishyamindia

महाकुंभ से पहले मोदी ‘अगड़ा-पिछड़ा एक’ का संदेश देंगे:2 लाख लोग सुनेंगे, श्रृंगवेरपुर धाम नहीं जाएंगे; योगी ने बुलाए 13 अखाड़ों के संत

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं। संगम तट से पीएम महाकुंभ-2025 का शंखनाद करेंगे। साथ ही महाकुंभ से जुड़े 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात भी देंगे। इस दौरे में एक बड़ा बदलाव हुआ है। अब पीएम मोदी श्रृंगवेरपुर धाम नहीं जाएंगे। उन्हें रामायण सर्किट के इस स्पॉट से ‘अगड़ा-पिछड़ा एक’ का संदेश देना था। जो अब संगम तट से 2 लाख लोगों की मौजूदगी में दिया जाएगा। ढाई घंटे के दौरे में पीएम श्रृंगवेरपुर धाम की 51 फीट ऊंची श्रीराम और निषादराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी 13 अखाड़ों के साधु-संतों को आमंत्रित किया है। महाकुंभ से पहले सबको साथ लाने की कोशिश
दिव्य, भव्य और डिजिटल महाकुंभ में दुनियाभर से 40 करोड़ लोगों के पहुंचने का अनुमान है। BJP हिंदुत्व की राजनीति करती रही है। महाकुंभ का सफल आयोजन पार्टी के लिए 2027 यूपी विधानसभा और 2029 लोकसभा चुनाव की राह आसान करेगा। महाकुंभ के दौरान BJP की दो कोशिश रहेंगी। पहली कोशिश, महाकुंभ के जरिए पूरे देश के लोगों में BJP की छाप छोड़ने की है। दूसरी कोशिश होगी कि यूपी में हिंदू वोटर्स का बंटवारा रोका जाए। हिंदू BJP का कोर वोटर है, जातियों में बंटने से लोकसभा चुनाव 2024 में BJP को यूपी में 29 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा। मोदी अगर महाकुंभ कार्यक्रम में अगड़ी के साथ पिछड़ी जातियों को साथ रहने के संदेश में सफल होते हैं, तो आने वाले चुनाव में BJP, सपा-कांग्रेस के गठबंधन से आगे निकल जाएगी। तैयारी कुछ ऐसी है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी कमान संभाल ली है। घर-घर RSS के स्वयंसेवक बुकलेट लेकर पहुंच रहे हैं। इसमें महाकुंभ की महत्ता से लेकर वहां होने वाले आयोजनों का ब्योरा है। महाकुंभ आने का न्योता भी है। देशभर के लोग महाकुंभ आ सकें। आराम से दर्शन–पूजन हो सके, इसके लिए दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, जम्मू–कश्मीर, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु से लोगों को लाने, यहां ठहराने और फिर वापस भेजने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। यूपी सरकार, इन सभी राज्य की सरकारों से संपर्क में है। इसके लिए ये व्यवस्थाएं की जा रही हैं… 8 राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद
प्रयागराज में बड़ा सियासी जमावड़ा लगने जा रहा है। 8 से 10 राज्यों के मुख्यमंत्री यहां आएंगे। अभी आधिकारिक प्रोटोकॉल प्रयागराज प्रशासन की तरफ से जारी नहीं किया गया है। RSS के पदाधिकारी महाकुंभ कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। BJP के राष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे। इस जमावड़े से पहले योगी आदित्यनाथ दो बार प्रयागराज का दौरा कर चुके हैं। SPG ने अक्षयवट और हनुमान मंदिर कॉरिडोर देखा
मोदी के प्रयागराज आने से पहले PMO और SPG टीम प्रयागराज पहुंच चुकी है। बुधवार को विमान के एयररूट का रिहर्सल किया गया। सुरक्षा टीमों ने जनसभा स्थल, अक्षयवट और हनुमान मंदिर कॉरिडोर का जायजा लिया। 40 ब्लॉग बने, वीआईपी गेस्ट की खास व्यवस्था
जनसभा के लिए पंडाल तैयार हो चुका है। 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। टारगेट ऐसा है कि 2 लाख लोग की मौजूदगी हो सकती है। विशाल पंडाल में करीब 40 ब्लॉक बनाए गए हैं, जिसमें वीआईपी गेस्ट के लिए अलग व्यवस्था है। प्रयागराज के सभी होटल फुल
पीएम मोदी के दौरे से पहले प्रयागराज के सभी बड़े होटल की बुकिंग फुल हो चुकी है। इनमें ज्यादातर बुकिंग सरकार की तरफ से की गई हैं। केंद्रीय मंत्री, विधायक और संगठन पदाधिकारियों के लिए कमरों की बुकिंग 12 और 13 दिसंबर के लिए करवाई गई हैं। ……. यह भी पढ़ें : महाकुंभ में 13 हजार ट्रेन चलेंगी…20 लाख श्रद्धालु रोज आएंगे:प्रयागराज में रेल मंत्री ने ऐप का डेमो दिया, बोले- QR कोड से बुक करिए टिकट महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को ट्रेन का टिकट खरीदने के लिए रेलवे स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा। रेलवे के वाणिज्य कर्मचारी ड्यूटी के दौरान हरा जैकेट पहने रहेंगे। जैकेट के पीछे के हिस्से में अनरिजर्व टिकटिंग सिस्टम ऐप यानी UTS का QR कोड बना होगा, जिसे स्कैन करके टिकट बुकिंग होगी। पढ़िए पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े