Drishyamindia

शहर को अतिक्रमण से मुक्त करवाने के लिए अभियान जारी:इटावा शहर के प्रमुख बाजार में चला अभियान

Advertisement

इटावा में शहर को अतिक्रमण से निजात और जाम की समस्या को कम करने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने दूसरे दिन पक्की सराय से शास्त्री चौराहा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान कोतवाली पुलिस फोर्स भी साथ में रहा। जेसीबी मशीन व ट्रैक्टरों से लैस पालिका अधिकारी व कर्मचारी पुलिस बल के साथ जैसे ही पक्की सराय पहुंचे तो अतिक्रमणकारी सड़कों पर फैलाए रखे अपने सामान को समेटने में जुट गए और टीम के जाते ही बाद में फिर से सड़कों पर अपना सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया। दुकानदारों की इस हठधर्मिता एवं पालिका प्रशासन की हर बार की तरह नरमी दिखाने के चलते दूसरे दिन का अभियान भी कुछ अतिक्रमणकारियों पर जुर्माने की कार्रवाई तक सीमित रह गया। हालांकि कोतवाली पुलिस बल ने इस दौरान पक्की सराय बाजार में बेतरतीव खड़ी बाइकों व वनवे में घुसे ई रिक्शा व आटो का नो पार्किंग चालान काटा। बता दें नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी के निर्देशन में दूसरे दिन बुधवार को शाम करीब तीन बजे अतिक्रमण विरोधी अभियान की शुरुआत नगर पालिका चौराहा से हुई। पालिका के राजस्व निरीक्षक प्रदीप शर्मा एवं कर निरीक्षक गिरीश चन्द्र वर्मा ने अधिशाषी अधिकारी के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों के साथ पक्की सराय की ओर रुख किया। इस दौरान पालिका चौराहे से पक्की सराय, तिकोनिया के मिडलाइन पार्किंग और दुकानों के बाहर फुटपाथों पर फड़ लगाने वाले दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। 500 व 1000 रुपये का झेलना पड़ा जुर्माना
आनन-फानन में दुकानदार स्वयं ही अपना सामान समेटने में जुट गए। टीम के पहुंचने से पहले अधिकतर फड़ सड़कों से हट जाने से पालिका की राजस्व टीम ज्यादा कार्यवाही नहीं कर सकी। हथठेला वाले अपने अपने ठेले लेकर रफूचक्कर हो गए। जिससे कुछ दुकानदार जो अपना सामान नहीं समेट पाए उनको 500 व 1000 रुपये का जुर्माना झेलना पड़ा। नगर पालिका चौराहा से पक्की सराय और तिकोनिया तक इस दौरान सड़कों पर आड़े तिरछे व बेतरतीव रुप से खड़े दो पहिया वाहनों पर पुलिस द्वारा जमकर चालानी कार्यवाही जरुर की गई। नया शहर चौकी इंचार्ज सौरभ तालियान एवं नौरंगाबाद चौकी इंचार्ज संजय दुबे ने मिलकर करीब 20 बाइकों के नौ पार्किंग में ऑनलाइन चालान किए। साथ ही कुछ दुकानदारों द्वारा सड़क के दोनों ओर फुटपाथों पर तखत, मेज आदि रखकर किए गए अतिक्रमण को पालिका की टीम द्वारा हटवाया गया और उन्हें अपने कब्जे में भी लिया गया। इसके बाद अभियान तेजी के साथ तिकोनिया, पुल कहारन होते हुए नौरंगाबाद चौराहा होते हुए शहर के शास्त्री चौराहा तक चला। लेकिन पालिका की राजस्व टीम को नालियों, फुटपाथों पर अतिक्रमण किए सिर्फ 8 दुकानदार ही नजर आए और उन पर जुर्माना की कार्रवाई की जा सकी। इसमें इस्लामिया इंटर कालेज के पास रजाई गददा दुकानदार द्वारा सड़क तक सामान रखने पर उसका पांच हजार का जुर्माना किया गया। इसके अलावा 7 दुकानदारों पर 500 से लेकर 1000 तक का जुर्माना लगाया गया। दो घंटे के अभियान के बाद पालिका की टीम जब इसी रोड़ से वापस पालिका चौराहे पर लौटी तो हटवाए गए अतिक्रमण फिर से बाजार में सजा नजर आया। इस पर अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी दोबारा अतिक्रमण करने वालों का अबकी बार सामान जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े