Drishyamindia

PMCH के सामने दवा दुकान पर फायरिंग:4 दिन पहले मांगी थी रंगदारी, कोई हताहत नहीं, शटर पर लगी गोली

Advertisement

पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राजपथ स्थित भोजपुर फार्मा में गोलीबारी की घटना हुई है। बुलेट बाइक पर दो अज्ञात बदमाश अहले सुबह 5 बजे पहुंचें और गोली चला दी। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने हवाई फायरिंग की है। दुकानदार के मुताबिक 4 दिन पहले धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें रंगदारी के तौर पर पैसे की डिमांड की गई थी। इस गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है। एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि पहले 3 लोग भोजपुर फार्मा पर आए। धक्का मुक्की हुई। आपस में दोनों के बीच झड़प हुई। उसके बाद पीछे से बुलेट बाइक से एक शख्स आया और दुकान पर गोली चलाई। गोली दुकान के शटर में लगी है। दुकान 24 घंटे खुली रहती है। दुकान मालिक का नाम सतेंद्र है, इनके बेटे पर गोली चली है। कोई व्यक्ति घायल नहीं है। जांच चल रही है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों फरार हो गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े