बुलंदशहर के गुलावठी नगर पालिका चेयरमैन एवं भाजपा नेता शैलेश तेवतिया ने प्रदेश के संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से गुलावठी के विकास संबंधी मजबूती के लिए मुलाकात की। गुलावठी में भाजपा के पहले चेयरमैन से मिलकर मंत्री सुरेश खन्ना भी प्रसन्न हुए। इस मौके पर पूर्व विधायक बिमला सोलंकी, भाजपा नेता देवेंद्र सोलंकी, भाजपा नेता अनिल सिंहल, सभासद अनिमेश अगस्तीन, कपिल तेवतिया सहित काफी लोग मौजूद रहे। मंत्री बोले, हर संभव मिलेगा सहयोग
मंत्री सुरेश खन्ना ने चेयरमैन शैलेश तेवतिया को आश्वस्त किया कि गुलावठी के विकास से संबंधित मामला हो या अन्य कोई जनहित की समस्या, पूरा सहयोग किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार आम जनता के लिए हर समय तैयार है। संगठन की मजबूती के लिए करें बेहतर कार्य
चेयरमैन शैलेश तेवतिया से मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- आप गुलावठी में भाजपा के टिकट पर जीते हुए पहले चेयरमैन हैं। इसलिए अब गुलावठी में संगठन को अधिक मजबूती मिलनी चाहिए। पब्लिक को भी लगे कि भाजपा से पहली बार चेयरमैन बने हैं तो वास्तव में जनहित योजनाएं, केवल कागजों तक ही नहीं, वरन धरातल पर उतर आई हैं। पांच लाख से ज्यादा सदस्य बनाने पर दी बधाई
बुलदंशहर जनपद में पर्यवेक्षक बनकर मंत्री सुरेश खन्ना ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि भाजपा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी और नेता, सर्व समाज के लोगों को भाजपा से जोड़ रहे हैं। यही कारण है कि पांच लाख से ज्यादा सदस्य बुलंदशहर में बनाए गए हैं।