गोंडा शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए लगातार गोंडा डीएम और कमिश्नर के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद द्वारा कार्रवाई की जा रही है। देर रात भी गोंडा जिले में चेतावनी देने के बावजूद अवैध अतिक्रमण न हटने वाले लोगों के खिलाफ बुलडोजर के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है। बुलडोजर के माध्यम से फुटपाथ पर लगी कई दुकानों को तोड़कर के हटाया गया है। साथ ही सड़क की तरफ लगे कई टीन शेड को भी बुलडोजर के माध्यम से तोड़ा गया है। जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद द्वारा लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह जल्द से जल्द अपने अवैध अतिक्रमण हटा ले। अन्यथा विभाग द्वारा बुलडोजर के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। अगर बात करें गोंडा जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद द्वारा अवैध अतिक्रमण किए गए लोगों पर लगाए गए जुर्माने की तो लगभग डेढ़ लाख रुपए का अब तक जुर्माना भी सैकड़ो लोगों पर जिला प्रशासन द्वारा लगाया जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग अवैध अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं। बुलडोजर से कार्रवाई के बाद फिर से अवैध अतिक्रमण लोग कर रहे हैं। दरअसल गुरु नानक चौराहे से गुड्डू मल चौराहा और गुड्डू मल चौराहे से पूरे चौक में आए दिन भीतर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है और लोग जाम से परेशान रहते हैं। कभी-कभी तो गुड्डू मल चौराहे से लेकर की गुरु नानक चौराहे तक भीषण जाम में कई एंबुलेंस भी फंस जाती हैं जिससे महिलाओं को दिक्कत होती है। वहीं गोंडा प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट राजीव मोहन सक्सेना ने बताया- लगातार अभियान चला करके इस तरीके की कार्यवाही की जा रही है। लोगों को भी निर्देश दिया जा रहा है कि वह खुद अतिक्रमण हटा लें ताकि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई हम लोग ना करें।