मिर्जापुर नगर के महुवरिया स्थित बीएलजे इंटर कॉलेज के मैदान पर मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, और मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्य ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रदेशों से आए 108 लघु कुटीर उद्योगों, हस्तशिल्प, और काष्ठ शिल्प से जुड़े स्टॉल लगाए गए। उद्यमियों ने अपनी कलाकृतियों और उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री के लिए स्टॉल लगाए। मुख्य अतिथि नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने कहा कि खादी सिर्फ एक वस्त्र नहीं, बल्कि एक विचार है। उन्होंने जनता से स्वदेशी उत्पाद अपनाने और खादी को बढ़ावा देने की अपील की। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देना और क्षेत्रीय ग्रामीण उद्योगों को आत्मनिर्भर बनाना है। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से खादी और ग्रामोद्योग के महत्व को समझने और स्वदेशी अपनाने की प्रेरणा मिलेगी। प्रदर्शनी के दौरान कलाकार विष्णु मिश्रा और उनकी टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे आयोजन में उत्साह बढ़ा। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
इस अवसर पर कोऑपरेटिव अध्यक्ष जगदीश पटेल, नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष राम लोटन बिंद, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।