अम्बेडकरनगर में उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार योजना के तहत बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार दिलाने के लिए सेवायोजना कार्यालय द्वारा 13 दिसम्बर को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन राजकीय आईटीआई अकबरपुर में किया जायेगा, जिसमें हाईस्कूल एवं इंटर पास अभ्यर्थी शामिल होकर रोजगार मेला का लाभ उठा सकते है। जिला सेवा योजना अधिकारी प्रीती पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए तत्पर है। इसी के तहत सेवायोजना कार्यालय द्वारा समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है, जिसमें युवाओं को रोजगार दिया जाता है। उन्होंने बताया कि 13 दिसम्बर को राजकीय आईटीआई अकबरपुर के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश एवं देश की निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी भाग लेकर युवाओं को असिस्टेंट मैनेजर सुपर वाइजर, हेल्पर ट्रेनी ऑपरेटर, ऑफिसर एग्जक्यूटिव, कंप्यूटर आपरेटर आरओ टेक्नीशियन आदि पदों की भर्ती किया जाएगा। उन्होंने बताया की मेले में 18 से 40 साल तक के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। जिन युवाओं को रोजगार मेला में शामिल होना है, वह सेवायोजना की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा ले।