श्रावस्ती जिले के लक्ष्मण नगर के पास सती तालाब से बुधवार शाम एक लापता व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान सोनवा थाना क्षेत्र के बेड़सरी गांव निवासी ननके (पुत्र समयदीन) के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, ननके की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। मंगलवार शाम ननके बिना कुछ बताए घर से निकल गए थे। परिजनों ने सोचा कि वह कुछ समय में लौट आएंगे, लेकिन देर रात तक घर न लौटने पर उनकी खोजबीन शुरू की गई। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। बुधवार को लक्ष्मण नगर के पास सती तालाब के किनारे से गुजर रहे लोगों को तंबाकू की एक डिब्बी मिली, जिससे ननके के तालाब में होने की आशंका बढ़ गई। गोताखोरों ने शव निकाला, परिवार में मातम परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तालाब में उनकी तलाश शुरू की गई। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने ननके का शव तालाब से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से परिवार में मातम छा गया है, और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।