Drishyamindia

चित्रकूट में ब्रेक फेल होने से ई-रिक्शा पलटा:महिला की दबकर मौत, चालक घायल; मंडी से खाद लेकर लौट रहा था

Advertisement

चित्रकूट में बुधवार शाम पिपरावल पुल के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। कसहाई गांव की तिलसा (25), जो बकरी चरा रही थी, ई-रिक्शा की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गई। ई-रिक्शा चालक बीरु वर्मा (पुत्र गिरधारी) घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कसहाई निवासी बीरु वर्मा मंडी से खाद लेकर लौट रहा था। पिपरावल पुल पर ई-रिक्शा का ब्रेक फेल हो गया, जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया। इस दौरान तिलसा रिक्शा के नीचे दब गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल चालक को वाहन से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि चालक की स्थिति स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने किया शव का पंचनामा
घटना की जानकारी मिलते ही रगौली चौकी प्रभारी राजीव सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक महिला के परिवार में हादसे के बाद कोहराम मच गया है। गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालकों को ढलान वाले इलाकों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े