पटना के संपतचक प्रखंड और अंचल का अब अपना भवन होगा। इसके अलावा पटना सिटी के अनुमंडल न्यायालय को बाईपास में ले जाने की योजना है। इसे लेकर पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को पटना के संपतचक और बाईपास स्थित कई स्थलों का निरीक्षण के बाद जल्द ही इस पर निर्णय लेने की बात बताई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए डेढ़ एकड़ सरकारी जमीन उपलब्ध है। इसके अलावा एक एकड़ भूमि को एक्वायर करने की जरूरत होगी। उन्होंने बताया कि संपतचक प्रखंड और अंचल का अपना भवन नहीं होने के कारण वहां आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। भूमि चयन के बाद शुरू होगा काम इसके अलावा पटना सिटी का अनुमंडल न्यायालय बाईपास में बनाने की योजना है। उन्होंने बाईपास थाने के साथ-साथ पुलिस लाइन को भी बाईपास में ले जाने की बात बताई है। इसके लिए उन्होंने पटना के बाईपास के कई स्थलों का निरीक्षण के बाद इस बात की जानकारी दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि जल्द ही भूमि चयन के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए कई जगहों के भूमि का निरीक्षण किया गया है। इसके बाद जल्द ही इस पर निर्णय लेकर कार्य का अंतिम रूप दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ गौरीचक के कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि गौरीचक थाना इलाके में अगर संपतचक प्रखंड, अंचल सहित कई कार्यालय का निर्माण कराया जाता है तो यह सभी लोगों के लिए फायदामंद होगा।