किशनगंज जिला शतरंज संघ और पार्टनर चेस क्रॉप्स की ओर से बाजपेई कॉलोनी रुईधासा में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी बुद्धिमत्ता और रणनीति का शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में अपने-अपने वर्ग में हार्दिक कुमार, आस्था राय और श्रेय कुमार सिंह ने बाजी मारी और विजेता का खिताब हासिल किया। वर्ग 1 से 3 में हार्दिक कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अदनान रजा और अफ्फान रजा ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं वर्ग 4 से 5 में आस्था राय ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज किया। मोहम्मद सुफियान आलम और दानियल कुमार गणेश ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। वर्ग 6 से 8 में श्रेय कुमार सिंह ने चैंपियन का खिताब जीता। जबकि आराध्या शर्मा और नायाब अंजुम ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के संयुक्त सचिव निरोज खान और रोहन कुमार का विशेष योगदान रहा। साथ ही स्कूल के शिक्षक अमीषा झा, सुरभि राय, कहकशां, ईति दास, और किरण कुमार ने अपनी भूमिका निभाई। चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार और संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए शतरंज के महत्व और छात्रों के मानसिक विकास में इसकी भूमिका पर जोर दिया।