Drishyamindia

शेयर मार्केट में निवेश और ट्रेडिंग के नाम पर ठगी:अच्छा मुनाफा और रिटर्न्स का लालच देकर ठगे 40 लाख रुपए, एप पर मुनाफा भी दिखाते थे

Advertisement

पटना में इन दिनों साइबर ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं। ठगी के तरीकों में आज कल सब से ज्यादा लोग शेयर मार्केट में निवेश और ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगे जा रहें हैं। इन मामलों में शातिर शुरुआती दौर में लोगों को अच्छा मुनाफा और अच्छा रिटर्न्स दिखाते हैं। जब तक लोगों को अपने साथ ठगी का एहसास नहीं होता, तब ठग इनको ठगी का शिकार बनाते रहते हैं। वहीं पटना में दो लोगों से साइबर अपराधियों ने 40 लाख रुपए ठग लिया। साइबर थाने में ज्योति ने मामला दर्ज कराया शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 30 लाख की ठगी पटना के दीघा थाना क्षेत्र की रहने वाली ज्योति कुमारी से हुई। इसके बाद ज्योति ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। ज्योति कुमारी ने अपने आवेदन में बताया है कि उन्हें एक महिला का व्हाट्सएप पर कॉल आया था। कॉल करने वाली महिला ने स्टॉक में निवेश कर लाभ दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद महिला से 45 बार में 30 लाख रुपए निवेश करा दिया। ठगों ने पहले एक एप डाउनलोड कराया। इसी एप पर ज्योति का अपना पैसा और मुनाफा दिखता था। इसी झांसे में आकर ज्योति फंसती चली गई। जब ज्याेति ने अपना पैसा निकालना चाहा, तो पैसा नहीं निकला। ज्योति ने उस महिला को कॉल किया महिला ने कहा कि आप समय पर निवेश नहीं कर रहीं है। साथ ही उस व्हाट्सएप ग्रुप से ज्योति को निकाल दिया। इसके बाद साइबर थाने में ज्योति ने मामला दर्ज कराया। दो महीने में 9 लाख 81 हजार रुपए डलवा लिए वहीं दूसरे मामले में साइबर अपराधियों ने पटना के पीरबहोर के रहने वाले अभिषेक से ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर 10 लाख रुपए ठग लिए। अभिषेक मूल रूप से सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। अभिषेक ने बताया कि वह पिछले दो महीनों से ठगी का शिकार हो रहे थे। उनके माेबाइल पर 24 सितंबर काे दाे अलग-अलग माेबाइल नंबरों से मैसेज आया। मैसेज में ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में बताया गया था। अभिषेक ने उत्सुकता वश उसी नंबर पर कॉल कर दिया। इसके बाद एक नंबर से व्हाट्सएप के जरिए कॉल आया। सामने वाले ने ऑनलाइन ट्रेडिंग से मुनाफा कमाने वाले दो लोगों से बात भी कराया। 2 से 3 बार की बातचीत से अभिषेक को ठगों पर भरोसा हो गया। अभिषेक को लगा कि इसके माध्यम से जल्दी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। उसके बाद शातिराें ने अभिषेक को झांसे में रख कर उनसे दो महीने में अलग-अलग बैंक खाताें में 9 लाख 81 हजार रुपए डलवा लिए। पैसा निकालने पर 13% GST भी मांगा ठगों ने अभिषेक से एक एप डाउनलोड कराया था, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग का पूरा सिस्टम था। कितना पैसा लगाया गया। कितना मुनाफा हुआ। सब कुछ इस एप में था। अभिषेक ने सोचा कि इसमें से कुछ पैसा निकाला जाए। वहीं जब अभिषेक ने पैसा निकालना चाहा तो ठगों ने कहा कि जितना पैसा निकालना है उसका 13% GST आपको जमा करना होगा। अभिषेक ने ये पैसा भी जमा कर दिया। ठगों ने फिर पैसे की डिमांड की। तब अभिषेक को अपने साथ हुए फ्रॉड की भनक लगी। फिलहाल साइबर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। दोनों मामलों में पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े