मथुरा में हाईवे थाना क्षेत्र के मोतीकुंज में बुधवार शाम विवाद होने पर शराब के आदी युवक ने कुल्हाड़ी से पत्नी के सिर पर वार कर हत्या कर दी। हालांकि अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई हैं। हाईवे थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि बुधवार शाम को मोतीकुंज कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय आरती और उसके पति सुनील का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ने पर पति ने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग भी एकत्रित हो गए और महिला को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी शराब पीने का आदी है। पत्नी शराब पीने के को लेकर विरोध करती थी बताया गया कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। घटना की सूचना पर पहुंची थाना हाईवे पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। सूचना मिली कि आरोपी नजदीक ही शराब के ठेके पर शराब पी रहा है। पुलिस ने पहुंचकर आरोपी को वहीं दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में पूरी तरह से धुत हैं और कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है आखिर उसने अपनी पत्नी की हत्या क्यों की और किस वजह को लेकर झगड़ा हुआ।