कोहरे का असर रेल यातायात पर पड़ने लगा है। कोहरे की वजह से मुरादाबाद रेल डिविजन में अभी तक 26 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। जबकि 20 ट्रेनों के फ्रीक्वेंसी कम की गई है। इन 20 ट्रेनों को अब रोजाना के बजाय सप्ताह में दो या तीन दिन संचालित किया जा रहा है। मुरादाबाद रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कोहरे की वजह से रेल यातायात पर काफी प्रभाव पड़ा है। सतर्कता बढ़ाते हुए 26 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। मौसम में सुधार होने के बाद इन ट्रेनों के संचालन पर पुनः विचार किया जाएगा। फिलहाल जब तक कोहरा छाया है तब तक यह 26 ट्रेन निरस्त रहेंगी। निरस्त ट्रेनों के बारे में रेलवे स्टेशनों पर और एप के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया जा रहा है। सीनियर डीसीएम ने बताया कि इसके अतिरिक्त 20 ऐसी ट्रेन हैं जिनके फेरों की संख्या कोहरे की वजह से घटानी पड़ी है। यह डेली ट्रेन थीं। जो अब सप्ताह में 2 से 3 दिन ही चलेंगी। सीनियर डीसीएम ने बताया कि इस अवधि में मेंटेनेंस के कार्य को युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है।