बिजनौर के धामपुर के नहटौर क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दिल्ली से घर लौट रहे दो युवक गूगल मैप के चलते रास्ता भटक गए और उनकी बाइक सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई। हादसे में 23 वर्षीय नाजिर की मौत हो गई, जबकि उसका साथी 21 वर्षीय अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। धामपुर के मोहल्ला बंदूकचियान निवासी नाजिर (23) और अमन (21) दिल्ली में एल्युमीनियम फ्रेमिंग का काम करते थे। बीती रात दोनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। नहटौर पहुंचने पर गूगल मैप का सहारा लेते हुए वे रास्ता भटक गए और कोतवाली रोड पर पहुंच गए। पोल से टकराई बाइक, गंभीर हादसा
रास्ते का सही अनुमान न लगने पर उनकी बाइक सड़क किनारे लगे बैनर पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नाजिर को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस से किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक का शव परिवार को सौंप दिया। मोहल्ले में शोक की लहर
घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। घायल अमन ने बताया कि गूगल मैप का सहारा लेकर वे धामपुर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन रास्ता भटकने से यह हादसा हो गया। परिवार और स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है।