नालंदा में शादी समारोह के दौरान बुधवार की रात हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लगने से मौत हो गई। मामला सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत नेरुत गांव का है। मृतक की पहचान बिन्द थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहोग गांव निवासी रामशरण यादव के (27) वर्षीय पुत्र त्रिलोकी कुमार के रूप में की गई है। वह अपने गांव से बारात में शामिल होने के लिए नेरूत गांव गया था। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि जानबूझकर त्रिलोकी कुमार को गोली मारी गई है। वहीं, दूसरी तरफ परिवार वालों का यह भी कहना है कि त्रिलोकी का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था। उन लोगों को गुरूवार को सुबह 3 बजे सूचना प्राप्त हुई की त्रिलोकी की मौत गोली लगने से हो गई है। युवक के सीने में लगी गोली परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम बिन्द के बरहोग गांव से ज्वाला प्रसाद के बेटे शंकर की बारात नेरुत गांव के लिए निकली थी। जैसे ही बारात नेरुत गांव पहुंची बारातियों का स्वागत किया गया और जयमाला के दौरान हर्ष फायरिंग की जाने लगी। इसी दौरान एक गोली त्रिलोकी कुमार के सीने में आ लगी और वह गंभीर रूप से जख्मी होकर वहीं गिर पड़ा। उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक शेखपुरा जिला में रहकर चालक का काम करता था। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और 3 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। सारे थाना अध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता ने बताया कि हर्ष फायरिंग में युवक की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दी है। पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। वर पक्ष की ओर से ही हर्ष फायरिंग की जा रही थी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।