ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा देखने हो गया। यहां दो तेज रफ्तार गाड़ियां फॉर्च्यूनर और किआ आपस मे टकराने के बाद हाईवे से नीचे गिर गईं, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गम्भीर चोट नहीं आई, इसमे 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बारें में दादरी पुलिस ने जानकारी दी कि, किआ गाड़ी में सवार चालक पवन कुमार के अनुसार वह हापुड़ से फरीदाबाद जा रहे थे, रास्ते में उनकी गाड़ी को पीछे से किसी एक अज्ञात वाहन ने तेजी से टक्कर मार दी। जिससे उनकी गाड़ी का बैलेंस खराब होने के कारण उनकी गाड़ी एक फॉर्च्यूनर कार से टकरा गयी। जिससे उनकी कार एवं फॉर्च्यूनर दोनों हाईवे से नीचे गिर गई। फॉर्च्यूनर में सवार व्यक्तियों को ज्यादा चोट नहीं आई थी, वह अपनी अन्य गाड़ियों में सवार होकर मौके से चले गए थे। कीया गाडी में सवार पवन कुमार के साथ उनकी माताजी, पत्नी बहन एवं छोटे भाई की पत्नी सवार थी, सभी सामान्य रूप से घायल हैं ,किसी को ज्यादा चोट नहीं हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।