कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कपूर फैमिली की मुलाकात पर तंज किया है। खेड़ा ने मीटिंग पर कहा, ‘हमने कहा मणिपुर, उन्होंने सोचा करीना कपूर’। दरअसल, 14 दिसंबर को राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर कपूर फैमिली ने फिल्म फेस्टिवल रखा है। उन्होंने PM को आमंत्रित किया है। इसी सिलसिले में 11 दिसंबर को रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, नीतू कपूर, करिश्मा और रिद्धिमा के साथ-साथ कपूर परिवार के अन्य सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में राज कपूर की फिल्में दिखाई जाएंगी। दरअसल, मणिपुर में पिछले साल 3 मई से जातीय हिंसा चल रही है। अब तक 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अभी भी राज्य में हिंसा जारी है। कांग्रेस प्रधानमंत्री से लगातार मणिपुर जाने की मांग कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि PM हर जगह जाते हैं, लेकिन मणिपुर जाने से बचते हैं। पीएम मोदी ने मुलाकात का वीडियो शेयर किया
मोदी ने इंस्टाग्राम पर कपूर फैमिली से मुलाकात का वीडियो शेयर किया। इसमें कपूर परिवार के सदस्य उनसे मिलने से पहले अपने-अपने अनुभव शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा- राज कपूर जी एक शानदार अभिनेता थे, जिनकी अदाकारी ने हर किसी को प्रभावित किया। उनके 100वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर कपूर परिवार से मुलाकात हुई। करीना कपूर खान ने भी तस्वीरें शेयर कीं
करीना कपूर खान ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। साथ ही करीना ने कैप्शन में लिखा, ‘हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि हमें हमारे दादा राज कपूर जी की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी से पहले उनके जीवन और धरोहर को याद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हमें आमंत्रित किया गया। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’