Drishyamindia

ये मेरा पति है, मुझे छोड़कर चला जाएगा; VIDEO:मुजफ्फरपुर में युवक-युवती के बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, शख्स ने कहा- इसका कोई और लवर है, ये मेरी पत्नी नहीं

Advertisement

मुजफ्फरपुर में बीच सड़क पर एक शख्स और महिला के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। महिला ने कहा कि ये मेरा पति है, दूसरी महिला के चक्कर में है, मुझे छोड़कर भाग रहा है। वहीं, शख्स ने महिला के दावे के उलट कहा कि ये महिला मेरी पत्नी नहीं है। इस महिला का किसी और पुरुष से अफेयर है। मैं इसे कहीं छोड़ने जा रहा था, ये मेरे सामने ही किसी और की बाइक पर बैठकर भागने लगी। मामला नगर थाना क्षेत्र के समाहरणालय रोड का है। यहां बुधवार सुबह एक महिला और पुरुष आपस में बीच सड़क पर उलझ गए। दोनों के बीच बवाल होता देख सड़क पर भीड़ जुट गई। महिला से जब मामला पूछा गया तो उसने कहा कि वो कोर्ट में इस शख्स को घसीटेगी। उसने दावा किया कि जिससे वो उलझ रही है, वो उसका पति है। इसी बीच वहां पुलिस पहुंची और महिला समेत शख्स को थाने ले जाने लगी। पुलिस ने पहले महिला को चलने को कहा, शख्स को पीछे देख महिला ने कहा कि ये मेरा पति है। इसे भी साथ ले चलो, नहीं तो ये भाग जाएगा। युवक ने कहा- ये महिला मेरी पत्नी नहीं है, जबरदस्ती गले पड़ रही है उधर, जब शख्स से पूछा गया कि क्या मामला है, तो उसने कहा कि ये महिला मेरी पत्नी नहीं है। इसके कहने पर मैं इसे कही छोड़ने जा रहा था। मेरे सामने ये किसी के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी। अब मुझसे उलझ रही है। इसका किसी और से चक्कर है और अब मेरे पीछे पड़ी है। महिला का कहना था कि पुरुष उसका पति है। वो समाज के सामने प्रूफ देने के लिए भी तैयार है। दोनों के दावों के बीच मौके पर मौजूद पुलिस महिला और पुरुष के दावों के बीच पुलिस दोनों को थाने ले गई। हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने दावा किया कि महिला और पुरुष पति-पत्नी हैं। महिला कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर की रहने वाली, जबकि युवक किशोर कुमार ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक का रहने वाला है। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि महिला और पुरुष के दावों की सच्चाई की पुष्टि की जा रही है। दोनों को थाने बुलाकर बयान दर्ज किए गए हैं और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े