Drishyamindia

औरैया में ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत:ट्राली के नीचे दबने से शव क्षत-विक्षत, ट्रैक्टर छोड़कर फरार हुआ चालक

Advertisement

अजीतमल कोतवाली के गांव अमावता में गुरुवार की सुबह शौच क्रिया के लिए निकले युवक को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्राली पलट गई, जिसके नीचे युवक दब गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना देख ग्रामीण दौड़े तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। अमावता निवासी पंकज कुमार उर्फ लल्ली (22) पुत्र रामशरन शुक्रवार सुबह शौचक्रिया के लिए जा रहा था तभी पीछे से अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्राली पलट गई। ट्रॉली में दबकर उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर सामने बनी नहर किनारे खंती में जा गिरा। घटना देख ग्रामीण दौड़े तो चालक मौके से फरार हो गया। पंकज अकेला बेटा था और एक बहन सोनी है जिसकी शादी हो चुकी है। पुलिस कर रही चालक की तलाश
ट्रैक्टर कृष्णा भट्टा प्रतापपुर पर कच्ची ईंट की ढुलाई के काम में लगा था। सूचना मिलते ही परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अजीतमल कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह को सूचना मिलते ही मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े