बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र दिया है, जिसमें उसने कहा है कि उसकी गाड़ी बस्ती में खड़ी थी और कानपुर में चालान कट गया। चालान का मैसेज जब फोन पर आया तो उसके होश उड़ गए। थाना क्षेत्र के देवखर मिश्र गांव की रहने वाली आशा ने बताया कि उनके नाम से दोपहिया वाहन का रजिस्ट्रेशन है। गाड़ी के सभी पेपर उनके पास हैं। बताया कि उनकी गाड़ी घर पर खड़ी थी और कानपुर के फजलगंज में गाड़ी का चालान कट गया। बताती हैं कि उनकी गाड़ी कभी कानपुर गई ही नहीं है। पुलिस कर रही मामले की जांच
बताया कि किसी ने उनके वाहन के नंबर का गलत इस्तेमाल किया है, जिसके चलते उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। फोन पर मैसेज आया है, जिसमें उनकी गाड़ी की जगह दूसरी गाड़ी दिखाई गई है। मांग की है कि जिस व्यक्ति ने उनके वाहन के नंबर प्लेट का गलत इस्तेमाल किया है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और चालान हटवाया जाए। एसओ छावनी विजय कुमार दुबे ने बताया कि मामले में जांच कर कार्रवाई होगी।