Drishyamindia

नेशनल हाईवे पर हादसे में युवक की मौत:उन्नाव में अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, कानपुर का रहने वाला था

Advertisement

कानपुर-लखनऊ हाईवे स्थित त्रिभुवन खेड़ा पुलिया के पास बाइक से उन्नाव काम से जा रहे सचेंडी के एक किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लिया और उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। कानपुर जनपद के सचेंडी छोटा भैरोपुर निवासी विद्याशंकर त्रिवेदी का 30 वर्षीय बेटा छोटू त्रिवेदी घर से उन्नाव कुछ काम से जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। इसके बाद वह कानपुर-लखनऊ हाईवे स्थित त्रिभुवन खेड़ा गांव के पास पहुंचा, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। सिर के ऊपर से पहिया निकलने के कारण उसका हेलमेट चकनाचूर हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जाम की स्थिति बनी रही
हादसा देख आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर जाजमऊ चौकी इंचार्ज राहुल सिंह पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की। उसके पास से मिले मोबाइल से परिजनों को मौत की सूचना दी। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेजा। इस दौरान जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने जाम हटवाया। वहीं छोटू की मौत पर पिता विद्याशंकर त्रिवेदी, मां सुधा त्रिवेदी, पत्नी आकांक्षा व दो बेटे शिव और ओम का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। चौकी इंचार्ज राहुल ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े