Drishyamindia

तीन बच्चों के साथ महिला 29 दिनों से लापता:पति ने जताई अनहोनी की आशंका, कहा- मुझसे झगड़ने के एक दिन बाद बच्चों के साथ हुई गायब

Advertisement

औरंगाबाद के रफीगंज ब्लॉक की रहने वाली एक महिला पिछले 29 दिनों से अपने तीन बच्चों के साथ लापता है। महिला के पति ने अनहोनी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को मेरे और मेरी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इसके एक दिन बाद यानी 12 नवंबर को मैं बाजार गया था। लौटने के बाद देखा तो पत्नी और तीनों बच्चे घर पर नहीं थे। महिला के पति ने काफी खोजबीन के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन 29 दिनों के बाद भी उसकी पत्नी और तीनों बच्चों के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है। मामला कासमा थाना क्षेत्र के जकरिया गांव का है। यहां के रहने वाले संजर हुसैन की पत्नी यासमीन खातून और उसके तीन बच्चे करीब एक महीने से गायब हैं। न तो परिजन और न ही पुलिस चारों का सुराग ढूंढ पाए हैं। संजर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 नवंबर 2024 को करीब दोपहर 2:25 बजे मेरी पत्नी यासमीन खातून, 11 साल के बेटे मोहम्मद यूसुफ, 9 साल की बेटी सना नसरीन और 7 साल के बेटे ईरम नसरीन के साथ गायब हो गई। पड़ोस और रिश्तेदारों के पास तलाशा, लेकिन नहीं मिली संजर हुसैन ने पत्नी और बच्चों के गायब होने के बाद पड़ोस और रिश्तेदारों के पास तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। संजर हुसैन ने बताया कि 3 दिसंबर 2024 को इस संबंध में कासमा थाना में भी लिखित आवेदन दिया है। कासमा थाना अध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि गुमशुदगी का आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पति से झगड़े के बाद बच्चों के साथ गायब हुई महिला जानकारी के अनुसार, संजर हुसैन एवं यासमीन खातून के बीच किसी बात को लेकर 11 नवंबर को तू-तू मैं-मैं हुई थी। इसके एक दिन बाद यानी 12 नवंबर को संजर हुसैन रफीगंज मार्केट गया था। जब वो दोपहर करीब ढाई बजे घर आया तो देखा कि घर में कोई नहीं है। उसने देर शाम तक इंतजार किया, लेकिन जब पत्नी और तीनों बच्चे नहीं आए, तो पड़ोसियों के घर और रिश्तेदारों के घर चारों को तलाशा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को पत्नी और तीनों बच्चों के गायब होने की जानकारी दी। संजर ने बताया कि मेरी बेटी बोलने एवं सुनने में असमर्थ है। संजर ने चारों के साथ अनहोनी की अंशका जताई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े