औरंगाबाद के रफीगंज ब्लॉक की रहने वाली एक महिला पिछले 29 दिनों से अपने तीन बच्चों के साथ लापता है। महिला के पति ने अनहोनी की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को मेरे और मेरी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इसके एक दिन बाद यानी 12 नवंबर को मैं बाजार गया था। लौटने के बाद देखा तो पत्नी और तीनों बच्चे घर पर नहीं थे। महिला के पति ने काफी खोजबीन के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन 29 दिनों के बाद भी उसकी पत्नी और तीनों बच्चों के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है। मामला कासमा थाना क्षेत्र के जकरिया गांव का है। यहां के रहने वाले संजर हुसैन की पत्नी यासमीन खातून और उसके तीन बच्चे करीब एक महीने से गायब हैं। न तो परिजन और न ही पुलिस चारों का सुराग ढूंढ पाए हैं। संजर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 नवंबर 2024 को करीब दोपहर 2:25 बजे मेरी पत्नी यासमीन खातून, 11 साल के बेटे मोहम्मद यूसुफ, 9 साल की बेटी सना नसरीन और 7 साल के बेटे ईरम नसरीन के साथ गायब हो गई। पड़ोस और रिश्तेदारों के पास तलाशा, लेकिन नहीं मिली संजर हुसैन ने पत्नी और बच्चों के गायब होने के बाद पड़ोस और रिश्तेदारों के पास तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। संजर हुसैन ने बताया कि 3 दिसंबर 2024 को इस संबंध में कासमा थाना में भी लिखित आवेदन दिया है। कासमा थाना अध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि गुमशुदगी का आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पति से झगड़े के बाद बच्चों के साथ गायब हुई महिला जानकारी के अनुसार, संजर हुसैन एवं यासमीन खातून के बीच किसी बात को लेकर 11 नवंबर को तू-तू मैं-मैं हुई थी। इसके एक दिन बाद यानी 12 नवंबर को संजर हुसैन रफीगंज मार्केट गया था। जब वो दोपहर करीब ढाई बजे घर आया तो देखा कि घर में कोई नहीं है। उसने देर शाम तक इंतजार किया, लेकिन जब पत्नी और तीनों बच्चे नहीं आए, तो पड़ोसियों के घर और रिश्तेदारों के घर चारों को तलाशा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को पत्नी और तीनों बच्चों के गायब होने की जानकारी दी। संजर ने बताया कि मेरी बेटी बोलने एवं सुनने में असमर्थ है। संजर ने चारों के साथ अनहोनी की अंशका जताई है।