मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुफ्त औषधि वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। पटना के 1 अणे मार्ग पर मुख्यमंत्री के साथ दोनों डिप्टी CM सम्राट चौधरी और विजय सिंहा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और विजय चौधरी मौजूद रहे। कुल 109 औषधि वाहनों को पटना से रवाना किया गया है। सभी वाहन बिहार के सभी जिलाें के अस्पतालों में मेडिसिन पहुंचाने का काम करेगी। इसमें दो प्रकार के वाहन शामिल किया गया है। बड़ी वाहन और छोटी वाहन। बड़ी वाहन पटना से मेडिसिन लेकर बिहार के सभी 38 जिला मुख्यालय में मेडिसिन लेकर पहुंचेगी। छोटी वाहन जिला मुख्यालय से सभी प्रखंड मुख्यालय के PHC और पंचायत स्तर पर उपस्वास्थ्य केंद्र में मेडिसिन पहुंचाएगी। स्टॉक में ही एक्सपायर हो जाती थी दवाईयां सरकारी अस्पतालों में मिलने वाले सभी मेडिसिन अब अस्पताल तक पहुंच पाएगा। ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुविधा नहीं होने के कारण कई मेडिसिन स्टॉक में ही एक्सपायर या खराब हो जाती थी। स्टॉक से दवाइयां जिला मुख्यालय के अस्पताल से ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पताल तक पहुंचे, इसके लिए इन वाहनों को शामिल किया गया है।