बहराइच के मिहिपुरवा इलाके में स्थित एक कॉलेज के शिक्षक को छात्रों को क्लास में मोबाइल चलाने से मना करना भारी पड़ गया। शिक्षक की रोक-टोक से नाराज दो छात्रों ने क्लास में ही शिक्षक पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों छात्र मौके से फरार हो गए। स्कूल के अन्य शिक्षकों और छात्रों की मदद से घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मिहीपुरवा कस्बे में नवयुग इंटर कालेज में तैनात शिक्षक राजेंद्र वर्मा ने दो दिन पहले कक्षा 11 के दो छात्रों को क्लास में फोन चलाते देख उन्हें फटकार लगाते हुए फोन छीन लिया था। इससे दोनों छात्र नाराज हो गए। गुरुवार को जब शिक्षक कक्षा में पढ़ाने पहुंचे तो उसी दौरान दोनों छात्रों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया। दोनों छात्र हैं नाबालिग
शोर सुनकर अन्य शिक्षक मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दोनों मौके से फरार हो गए। स्कूल के अन्य लोगों ने घायल शिक्षक को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां पर तैनात चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल के परिजनों ने मोतीपुर थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल शिक्षक के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज किया जा रहा है। दोनो ंछात्र नाबालिग हैं।