कानपुर में हाईवे पर खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। जिसके बाद ट्रक धू – धू कर जलने लगा। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। शहर के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रिया हॉस्पिटल के सामने हाईवे पर खड़े ट्रक में आग लग गई। गुरुवार सुबह तकरीबन 3:20 बजे ट्रक को जलते देख लोगों ने फायर विभाग को सूचना दी। तत्काल ही फायर विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। FSO ने बताया की मिनी कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी। मौके पर फायर कर्मियों ने देखा कि ट्रक में नीचे से आग की लपटें उठ रही हैं। तुरंत ही फायर कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। ट्रक में संभवत स्पार्किंग या किसी अन्य कारण से आग लगने की संभावना है। किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। इस दौरान की कुछ तस्वीरें:
Post Views: 3