Drishyamindia

मैनपुरी में खेत में मिली किसान की लाश:हत्या या सर्पदंश का बनी गुत्थी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

Advertisement

मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में एक किसान का शव खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतक की पहचान सुनील कुमार पुत्र अमर सिंह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि सुनील की मौत सर्पदंश से हुई हो सकती है, लेकिन परिवार इसे हत्या का मामला मान रहा है। खेत पर गए थे सुनील, लौटकर नहीं आए जानकारी के मुताबिक, सुनील रोजाना की तरह शाम को खेत देखने गए थे। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। कुछ समय बाद उनका शव खेत में संदिग्ध स्थिति में पड़ा मिला। परिजनों ने शव देखते ही पुलिस को सूचना दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सविता सेंगर ने बताया कि कुछ लोग इसे सर्पदंश का मामला बता रहे हैं, जबकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में फैली सनसनी सुनील की असमय मौत से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अलग-अलग कयास लगा रहे हैं, जबकि परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने गांववासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। जल्द ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी। फिलहाल परिवार न्याय की उम्मीद लगाए हुए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े