Drishyamindia

सुल्तानपुर में एलएनटी के कलेक्शन एजेंट की हत्या:रिकवरी का दबाव बनाने पर ली जान, दो घंटे में 22 कॉल करने से खुला मामला

Advertisement

जौनपुर जिले के रहने वाले एलएनटी कंपनी के कलेक्शन एजेंट की हत्या का खुलासा हो गया है। मृतक के मोबाइल पर दो घंटे में 22 कॉल किए जाने ने क्राइम ब्रांच को शक हुआ। इस पर टीम ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि एजेंट सूरज हमको बहुत प्रताड़ित करते थे। घर पर आकर गाली-गलौज करते थे इस वजह से हमने ये कदम उठाया। पहले जानिए चार दिन पूर्व का पूरा घटनाक्रम
दोस्तपुर थाना अंतर्गत देवरपुर गांव में सोमवार सुबह सूरज शुक्ला का शव मिला था। यहां 77000 रुपए, चार्जर, पॉवर बैंक और बाइक की चाबी मिली है। उसका मोबाइल जेब में नहीं था जो अरहर के खेत में मिला था। चेहरे को कुचला गया था और सिर पर चोट के निशान थे। मृतक के पिता जौनपुर के थाना मड़ियाहूं अंतर्गत कुत्तुपुर, छंगापुर निवासी गुलाब शुक्ला की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ। सूरज का अब एक छोटा भाई रामकुमार और 4 बहनें हैं। तीन बहनों की शादी हो गई है। एक बहन और भाई रामकुुमार अविवाहित हैं। 40 हजार लिए थे लोन
एसपी सोमेन वर्मा ने सीओ कादीपुर विनय गौतम के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और दोस्तपुर थाने की पुलिस को वर्क आउट में लगाया था। गुरुवार को क्राइम ब्रांच टीम ने दोस्तपुर के पलिया गोलपुर निवासी प्रियेश ऊर्फ पिंकू को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी ने पुलिस को बताया कि हमने एलएनटी फाइनेंस कंपनी से 40 हजार रुपए किश्त पर लिए थे। इसकी रिकवरी के लिए एजेंट सूरज हमको बहुत प्रताड़ित करते थे, घर पर आकर गाली गलौज करते। 6 सूत की सरिया से किया प्रहार
हमने उनसे कहा था कि हमें 80 हजार रुपए कंपनी से लोन दिला दो उसमें से 40 हजार रुपए ले लो। जब वह नहीं माने तो घटना वाले दिन हमने शाम 5 बजे उन्हें कॉल किया कि आकर पैसे ले लो। पुलिस को कॉल रिकॉर्ड में 5 बजे से 7 बजे के बीच में प्रियेश के मोबाइल से सूरज के नंबर पर 22 कॉल किए जाने का एविडेंस मिला है। प्रियेश ने बताया जब सूरज हमारे पास आया तो हमने उसके सिर पर 6 सूत की सरिया से वार किया जिससे उसकी मौत हो गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े