बेतिया में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस अभियान से संबंधित है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. शौर्य सुमन के निर्देशन में इनरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी और जब्ती गिरफ्तार व्यक्तियों में एक जेसीबी चालक सुजीत कुमार (सकरौल गांव निवासी) और ट्रैक्टर चालक शोभित कुमार (बैरिया निवासी) शामिल हैं। पुलिस ने मौके से एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया। अभियान का आधार इनरवा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थेथरी नदी में अवैध खनन हो रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और खनन में शामिल उपकरणों को जब्त किया। कानूनी प्रक्रिया दोनों चालकों के खिलाफ इनरवा थाना में कांड संख्या 133/24 के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। भविष्य की कार्रवाई जेसीबी और ट्रैक्टर के मालिकों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पृष्ठभूमि 15 दिन पहले एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने इनरवा थाना के पूर्व थानाध्यक्ष बसंत कुमार को निलंबित कर दिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त करने के बाद छोड़ दिया था। यह घटना पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने और जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने का संकेत देती है।