कानपुर के न्यू आजाद नगर में बुधवार देर शाम दरवाजे पर खड़े छात्र को कार ने टक्कर मार दी। परिजनों ने इसका विरोध किया तो कार सवार पड़ोसी ने अपने साथियों संग मिलकर गाली गलौज करते हुए कई राउंड हवाई फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी है। सूचना मिलते मौके पर पहुंची सेन पश्चिम पारा पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। कार सवार ने छात्र को मारी टक्कर
सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के हीरानगर निवासी संतोष कुमार ने सेन थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका 18 वर्षीय बेटा अभितेज स्नातक का छात्र है। उन्होंने बताया कि बुधवार देर शाम उनका बेटा अभितेज दरवाजे पर खड़ा था। तभी पड़ोस में रहने वाले कृष्ण कुमार शाहू ने अपनी काली रंग की कार से उनके बेटे को टक्कर मार दी। जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गया। जब उन्होंने कार सवार से विरोध किया तो आरोप है, कि कृष्ण कुमार ने अपनी गलती मानने की बजाए अपने साथ 6 से ज्यादा अज्ञात साथियों संग उनके परिवार को गाली गलौज करते हुए कई राउंड हवाई फायरिंग करने लगे। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले। उन्होंने सेन थाने पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल करने के साथ आरोपियों की तलाश की जा रही है।