कानपुर देहात के भोगनीपुर ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत मलासा में खेल मैदान के लिए चिह्नित भूमि पर एसडीएम के निर्देश पर सीमांकन कार्य किया जा रहा था। इस दौरान एक युवती ने पुलिस और राजस्व टीम के साथ अभद्रता करने के साथ-साथ मारपीट पर आमादा हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल युवती को गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम सर्वेश कुमार सिंह के अनुसार, ग्राम पंचायत मलासा की प्रधान रिचा सिंह ने 11 जुलाई को एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें खेल के मैदान की भूमि से अवैध कब्जे को हटाने की मांग की गई थी। इसके बाद 5 सितंबर को राजस्व और पुलिस टीम गठित कर जांच कराई गई। जांच में यह भूमि गाटा संख्या 1334, रकबा 1.229 हेक्टेयर, खेल के मैदान के लिए चिह्नित पाई गई थी। खेल मैदान के सीमांकन की कार्रवाई शुरू हालांकि, कुछ लोग इस भूमि पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। नायब तहसीलदार सूर्यप्रकाश, खंड विकास अधिकारी संजू सिंह, कोतवाल अंजन कुमार सिंह और एसआई सुमन दीक्षित पुलिस बल के साथ मलासा गांव पहुंचे और खेल मैदान की सीमांकन कार्रवाई शुरू की। इस दौरान गांव की निवासी एक युवती और अन्य कुछ महिलाएं मौके पर पहुंची और सरकारी कार्य में अवरोध डालने लगीं। इस पर एसआई सुमन दीक्षित ने रमा सिंह को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी भोगनीपुर अंजन कुमार सिंह ने बताया कि युवती को गिरफ्तार किया गया है। माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।