Drishyamindia

अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर अतिक्रमण से जाम:प्रतापगढ़ में प्रशासन की चेतावनी बेअसर, महाकुंभ में और बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Advertisement

अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या फिर से गंभीर होती जा रही है। प्रशासन के नए ट्रैफिक प्लान और हाल ही में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के बावजूद गुरुवार को बाबागंज के पास वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। वाहन रेंग-रेंगकर आगे बढ़ते रहे, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बीते सप्ताह डीएम संजीव रंजन और एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस और नगर पालिका ने हाईवे पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था। इस दौरान सड़क किनारे अवैध पार्किंग और दुकानों को हटाया गया। शुरुआती तीन दिनों तक यातायात में सुधार दिखा, लेकिन इसके बाद स्थिति फिर बिगड़ने लगी। बाबागंज के पास जाम की वजह से दिन में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और गाड़ियां बेहद धीमी गति से आगे बढ़ीं। चेतावनी के बावजूद नहीं हो रहा सुधार
प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है, लेकिन इसका खास असर नहीं दिख रहा है। हाईवे पर करीब छह किलोमीटर तक अतिक्रमण की वजह से अक्सर जाम लग जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक अतिक्रमण पूरी तरह नहीं हटाया जाता, तब तक जाम की समस्या का समाधान संभव नहीं है। महाकुंभ में बढ़ सकती है मुश्किलें
महाकुंभ के दौरान हाईवे पर यातायात का बोझ और बढ़ेगा। ऐसे में यदि अतिक्रमण की समस्या बनी रही, तो जाम की स्थिति और गंभीर हो सकती है। प्रशासन को चाहिए कि समय रहते सख्त कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाए, ताकि महाकुंभ के दौरान यातायात सुगम हो सके। नए ट्रैफिक नियम किए गए लागू
पुलिस द्वारा नए ट्रैफिक प्लान को लागू करने के बावजूद अगर स्थिति नहीं सुधर रही है, तो इसका मुख्य कारण अतिक्रमण को अनदेखा करना है। डीएम और एसपी ने रामवनगमन मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इसे पूरी तरह लागू करने में अभी तक सफलता नहीं मिली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े